पंचतत्व
हमारा शरीर पंचतत्व से बना हुआ है। (पंचतत्व या पंचमहाभूत) भारतीय दर्शन में सभी पदार्थों के मूल माने गए हैं। आकाश (Space) , वायु (Quark), अग्नि (Energy), जल (Force) तथा पृथ्वी (Matter) - ये पंचमहाभूत माने गए हैं जिनसे सृष्टि का प्रत्येक पदार्थ बना है। लेकिन इनसे बने पदार्थ जड़ (यानि निर्जीव) होते हैं, सजीव बनने के लिए इनको आत्मा चाहिए। और इन सभी से हमारा शरीर संपूर्ण होता है हर एक इंसान में इन पांच भूतों में से किसी एक का वर्चस्व अधिक या कम दिखाई दे सकता है इसकी वजह से हमारा व्यवहार हमारे काम करने का तरीका निर्भर करता है।
Comments