अंधेरे से उजाले की ओर

आपको यह समझना पड़ेगा की आपको अंधेरे में सुकून मिलता है या उजाले में। आपको ज्यादा अच्छाई पसंद आती है या किसी की तकलीफ़। यह तो निश्चित है की यह जीवन अनमोल है और इसके कुछ अलग ही मायने हैं। अब यह निर्णय आपको लेना है की इस बेहतरीन अवसर को आपको कैसे उपयोग करना है। जीवन में बहुत समस्याओं का सामना करना परता है और हमारी परीक्षा होती है। हम उन सभी अंधेरों में उजाले भरना होगा जहां से जिदंगी साफ साफ दिखे। ये अंधेरे किसो भी रूप में हो सकते हैं गरीबी, बीमारी, फेल्योर, किसी को खो देना, मन मुताबिक काम का न होना। हर रात की सुबह है बस धैर्य से और धर्म का साथ पकड़े रहना।

Comments

Popular Posts