नफरत नफरत को जन्म देता है
जब हम किसी से नफरत करते हैं, ईर्ष्या रखते हैं, वह नफरत एक इंसान से दूसरे इंसान में ट्रांसफर हो जाता है और दूसरे से तीसरे इंसान में और धीरे-धीरे यह एक वायरस की तरह पूरे समाज में फैल जाता है और फिर पेरेंट्स से बच्चों में और आने वाली पीढ़ियों में आप सोच कर देखिए कि हम कैसे समाज का निर्माण कर रहे हैं आखिर इसी समाज में हमें जीना है इसी समाज में हमें खुशियां बांटने हैं।
Comments