अनमोल ज़िंदगी
हां, ये जिंदगी बहुत अमोल है। दुख और सुख, सफलता और असफलता के बीच बढ्ते और चढ़ते उम्र के ढलानों पे बढ़ते चले जाएंगे। छोटी-मोटी परेशानियों की वजह से, रिश्तो में धोखे की वजह से, किसी एग्जाम क्लियर न कर पाने की वजह से, व्यापार में धोखे होने की वजह से ऐसे जाने अनजाने कई कारणों से हम अपनी अनमोल जिंदगी का कीमत नहीं समझ पाते और हम में से कई लोग इस के रंगों को देखे बिना इसे छोड़ जाते हैं। बुरा वक्त थोड़ी देर के लिए आता है और हम घबरा जाते हैं और अच्छा वक्त हमारे लिए ढेर सारी खुशियां भी तो लाता है उन खुशियों को संजोग के रखो उन अच्छी यादों को याद रखो और इसी के सहारे अपनी जिंदगी को खुशहाल बना लो।
Comments