Incarnation पुनर्जन्म
पुनर्जन्म के बारे में हमारे आसपास कई भ्रांतियां हैं कुछ लोग समझते हैं कि शरीर मरता है और हम फिर से दूसरे शरीर को धारण करते हैं l कई उदाहरण हमें सुनने और देखने को मिलते हैं l
सुनने में बहुत चमत्कारिक लगता है क्या यह सच में पुनर्जन्म है मेरे विचार से पुनर्जन्म की परिभाषा कुछ और हैl
पुनर्जन्म का सीधा मतलब है 'नई जिंदगी' वह नहीं जिंदगी किसी भी रूप में हो सकती है, किसी बहुत गहरे सदमे से बाहर आ जाना,
किसी लंबी बीमारी से बाहर आ जाना,
बहुत स्ट्रगल के बाद नौकरी का लग जाना,
लंबे इंतजार के बाद शादी हो जाना
किसी सपने का पूरा हो जाना l
Comments