रात होना भी जरूरी है

रात होना भी जरूरी है क्योंकि रात ना होती तो हम सपने कैसे देखते ? सपनों की उड़ान में हम वह सब कुछ कर जाते हैं जो हम सामान्य जिंदगी में नहीं कर पाते हैं ।
रात होना भी जरूरी है क्योंकि हम दिन की थकान और अपनों के बीच  वक्त बिता सकें। रात को मां की लोरी याद आती है नानी की कहानियां याद आती है गर्मी की रातों में छत पर लेटे तारों से भरा आसमान बहुत सुकून देता था । रात चांद की चांदनी में और सज संवर जाती है। रात से ही हमें पता चलता है कि रात के बाद नया सवेरा  आता है।

Comments

Yes, Night is having its own importance which is unparallel to any other things. Nature is precious in every form.
This comment has been removed by the author.

Popular Posts