हमारे कर्म लौट कर आते हैं
हां हमारे कर्म लौट कर आते हैं हमारे द्वारा किया गया हर अच्छा बुरा काम किसी न किसी रूप में लौट कर हमारे पास आता है और हमें एहसास कराता है कि हम मानव प्रकृति के लिए काम करें दूसरों की अच्छाई के लिए काम करें दूसरों की खुशी के लिए काम करें हर उस मजबूर और जरूरतमंद का मदद करें जिसे हमें हमारी जरूरत है। आपके द्वारा दिया गया अन्य जान कपड़ों का दान किसी को दिया हुआ आश्रय मजबूरी में किया हुआ मदद विद्यादान और इस तरह के बहुत बहुत सारे काम हैं और सचमुच इस दुनिया का तालमेल और सामंजस इसलिए चल रहा है यहां पर सभी तरह के लोग हैं यह संभव नहीं की पूरी मानव प्रकृति एक जैसी हो जाए कोई अच्छा तो कोई बुरा भी होगा लेकिन हमें हमेशा अच्छाई के लिए कोशिश करनी होगी।
Comments
I believe in positive in life
great Support.