शब्दों के चमत्कार

हम प्रतिदिन अपने दैनिक में तरह तरह के शब्दों और वाक्यों का प्रयोग करते हैं जब हम कुछ शब्दों के ऊपर ध्यान देंगे तो हम महसूस करेंगे कि हर शब्द की अपनी एक प्रकृति और एनर्जी लेवल होता है कुछ शब्द हैं जो हमारे जीवन में पॉजिटिविटी लाते हैं और कुछ शब्द हैं जिनको सुनकर हमें नेगेटिव फीलिंग  आती हैं।
 उदाहरण स्वरूप हम इन शब्दों के ऊपर अगर ध्यान दें जैसे सुख,आनंद, चमत्कार, फूल, सूर्योदय, नृत्य, गायन,पार्टी, विवाह आदि तो हम महसूस करेंगे कि हमारे अंदर सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह हो रहा है, और ऐसे शब्द जैसे चोट लग गया, रूठ गया, किसी की मृत्यु हो गई , एक्सीडेंट हो गया, गिर गया इन सब शब्दों और वाक्यों में नकारात्मक ऊर्जा का संचार है, अतः दैनिक दिनचर्या में और किसी से बात करते वक्त हम इस बात का ध्यान रखें कि नकारात्मक शब्दों और वाक्यों का प्रयोग कम से कम करें।
कुछ शब्द बहुत साधारण होते हैं पर उनका प्रयोग हमारे दैनिक जीवन में बहुत महत्वपूर्ण कर देता है जैसे थैंक यू , सॉरी, गुड मॉर्निंग,  गुड इवनिंग, हैप्पी बर्थडे , welcome , sweet dreams

Comments

Yes, words are very powerful when used right. Another awesome post! 😊
Pankaj Mishra said…
Thanks for your support Audrina chalbany

Popular Posts