शुभम करोति कल्याणम प्रार्थना का महत्व Importance of prayer
सबका शुभ हो सबका कल्याण हो सबके जीवन में खुशियां आए ऐसी पॉजिटिव सोच हमारी जिंदगी में होनी चाहिए ऐसी सोच हमारी जिंदगी में भी ढेर सारी खुशियां लेकर आती है जब हम दूसरों के प्रति अच्छी सोच रखते हैं वैसे ही सकारात्मक ऊर्जा हमारी जिंदगी में चारों तरफ घूमने लगती है और हमारा जिंदगी खुशहाल कर देती है जीवन में प्रार्थना का बहुत महत्व है प्रार्थना के माध्यम से हम उन सभी सकारात्मक ऊर्जा को अपनी और आकर्षित करते हैं जिससे कि हमारे जीवन में शुभ मंगल होता है और हमारा कल्याण होता है।
Comments