Magical Importance of colors रंगो का जादुई महत्व

सृजन की सबसे बड़ी विशेषता है प्रकृति के रंग जो की अनेकानेक रंगों में बिखरे पड़े हैं प्रकृति ने हमें रंगों का बाहुल्य दिया है हर एक रंग का अपना महत्व है इसलिए प्रकृति ने हर एक वस्तु का अपना अलग-अलग रंग दिया है इन रंगों का हमारे जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है हम सब के रंगों के  पसंद अलग-अलग हैं। बहुत सारे लोगों को सारे रंग नहीं दिखाई देते और हर रंग की अपनी प्रकृति है और उसका प्रभाव हमारी पूरी जिंदगी पर पड़ता है मैंने जो महसूस किया है सफेद रंग शालीनता और शांति का प्रतीक है एक नंबर के लोगों  के लोगों का यह पसंदीदा रंग है ऐसे व्यक्ति ज्यादातर शिक्षा जगत या राजनीति से जुड़े होते हैं या बहुत ही रसूखदार पद पाते हैं लाल रंग मंगल का प्रभाव ही रंग है और इसको पसंद करने वाले लोग ज्यादातर यूनिफॉर्म का जॉब करते हैं जैसे सेना पारा मिलिट्री सिक्योरिटी पीला रंग धन-धान्य और बिजनेस का प्रतीक है इस रंग को पसंद करने वाले लोग ज्यादातर व्यवसाय से जुड़े होते हैं। हरे रंग वाले ज्यादातर सोशल रिलेशनशिप्स कला संगीत आदि से जुड़े होते हैं इनके लिए जिंदगी थोड़ी फिलासफी कल होती है नीला रंग स्वच्छता और गुड़हल विचारों का प्रतीक है जैसे आसमान का रंग ऐसे लोग कभी भी किसी बंदिश में नहीं रहना चाहते खुले आजाद जीना चाहते हैं बिना किसी रूकावट बिना किसी बंदे बिना किसी नियम कानून के काला रंग अंधेरे का प्रतीक है ऐसे व्यक्ति जिन्हें गहरे रंग पसंद है वह इंट्रोवर्ट होते हैं उन्हें दुनिया संसार से ज्यादा मतलब नहीं होता है उन्होंने अपने अंदर एक अलग ही दुनिया बसाई होती है वह खुलकर नहीं जीना चाहते खासकर ऐसे लोग लोहे लगकर का व्यवसाय करते हैं

Comments

Popular Posts