Dreams High
सपने देखना जरूरी है क्योंकि सपने ही हमें उन ऊंचाइयों की तरफ ले जाते हैं जहां हम पहुंचना चाहते हैं । हम ऊंचा देखेंगे ऊंचा सोचेंगे तभी ऊंचाई को छू पाएंगे, ख्वाब में ही सही हम अपने वास्तविक जीवन से दूर बहुत कुछ सोच पाते हैं देख पाते हैं और उसे पाने की कोशिश करते हैं , इसलिए हमेशा ऊंची सोच रखो ऊंचे ख्वाब देखो और उसे पाने के लिए पूरी मेहनत करो।
Comments