मरहम

 कुछ चोट बाहर से दिखाई देते हैं जिस पर डॉक्टर मरहम लगाता है कुछ चोट ऐसे होते हैं जो दिखाई नहीं देते और जिसका दर्द बहुत लंबे समय तक रहता है ऐसे चोट के मरहम किसी दुकान में नहीं मिलते ऐसा मरहम कोई अपना ही दे सकता है कोई दोस्त कोई बहुत करीबी कुछ मीठे बोल बोल कर कुछ दर्द को बांट कर साथ में कुछ वक्त गुजार कर।  यह मरहम कुछ अलग किस्म का होता है इस मरहम की कीमत नहीं लगा सकते यह दिखाई भी नहीं देता लेकिन इसका असर बहुत  होता है, यह  हमें अगर समय से मिल जाए तो बहुत सारे घर बर्बाद होने से बच  जाएंगे , बहुत सारे लोग आत्महत्या करने से रुक जाएं, बहुत सारे विद्यार्थी सही रास्ते पर आ जाएंगे । तकलीफ किसके जिंदगी में नहीं है पर सारे इतने खुश नसीब नहीं होते जिनके पास मरहम लगाने वाले हो।

Comments

😢 Very deep and powerful!

Popular Posts