जीवन एक अवसर है बोझ नहीं
जीवन ईश्वर का एक नायाब तोहफा और एक बहुत ही बेहतरीन अवसर है खुद के लिए और दूसरों के लिए कुछ करने का । बहुत सारे लोग अपनी पर्सनल परेशानियों की वजह से इसे बोझ समझने लगते हैं, वक्त बीतता जाता है हमारा अनमोल जीवन बोझ लगने जाता है। ईश्वर ने एक बेहतरीन दुनिया का सृजन किया है, रंग-बिरंगे जीव जंतु, तरह तरह के फल देने वाले पेड़, बेहतरीन मौसम, गुनगुनाते पक्षी, कल-कल करती नदियां इंद्रधनुष फूलों से लदे पर खुशबू से भरे फूल, तितलियां, चांद तारे।
Comments