आज का दिन बहुत खाश है

हमारा हर दिन बहुत ही खास है क्योंकि सोते वक्त हम नहीं जानते अगला दिन कैसा होगा और अगले दिन नया सवेरा होता है हम फिर से नया जीवन पाते हैं नई उमंग और जोश के साथ अपने नए दिन के लिए काम पर लग जाते हैं इन खुशियों के पलों को सहेजना बहुत जरूरी है बहुत सारे मूर्ख लोग अपनी इस नई जिंदगी में दुख अवसाद ईर्ष्या और बदले की भावना लेकर जीते हैं और अपना पूरा दिन बर्बाद कर लेते हैं ए जिंदगी भी कुछ ऐसी ही है यह आपके हाथ में है किसे खुशनुमा बनाए और इसे सार्थक करें।

Comments

Popular Posts