उतार चढ़ाव
जीवन में उतार-चढ़ाव के अपनी परिस्थितियों हैं अपनी मर्यादा है l आदमी जो लो लेवल से हाई लेवल के लिए सफर करता है और जीवन में आगे बढ़ने के लिए बहुत सारी चीजों को पीछे छोड़ देता हैl कुछ ऐसे रिश्ते जो उसको सुकून देते थे प्यार देते थे वह भी छूट जाते हैं, कुछ फुर्सत के पल जो वह जी लेता था वह छूट जाता है, वह सुकून की नींद छूट जाती है, अपनों के लिए समय नहीं मिलता l एक बनावट भरी जिंदगी शुरू हो जाती है, और यह सफर कभी नहीं रुकता आखिर क्या मिलता है इन सब चीजों से ? ढेर सारा पैसा कमाने के बावजूद भी अगर जिंदगी में सुकून और खुशियां ना हो तो ऐसे पैसे का कोई मतलब नहीं l जिस खुशी और सुकून की तलाश में हम भागते रहते हैं वह हमारे अंदर है, पैसों में नहीं इसलिए अपने खुशहाल जिंदगी पर फोकस करें ना की ढेर सारा पैसा कमाने में अपने रिश्तों का वैल्यूज करना सीखें अपने समय का वैल्यू करना सीखें थोड़ा सा वक्त अपने लिए निकlले l यहां से साथ कुछ नहीं जाने वाला यह बंगला गाड़ी ढेर सारा पैसा सब यहीं रह जाएगा l
Comments