दोस्तों के बीच
हमारी जिंदगी में दोस्तों का एक अलग ही महत्व है। जब तक हम दोस्तों के बीच बैठे रहते हैं हम अपने सारे गम भूल जाते हैं और एक खुशी का माहौल हमारे आसपास बन जाता है दोस्त कभी मजाक करते हैं कभी व्यंग भी करते हैं कभी कुछ ज्ञान की बातें करते हैं जरूरत पड़ने पर हमारी मदद भी करते हैं हमारे दुख और सुख के सच्चे भागीदार दोस्त ही होते हैं। वक्त हमेशा एक जैसा नहीं चलता कभी-कभी हम अवसाद से गर जाते हैं और जिंदगी में काफी अकेला महसूस करने लगते हैं ऐसे परिस्थितियों में अगर कोई आपका सच्चा दोस्त आपके साथ है तो इससे बड़ी वरदान की बात कुछ हो ही नहीं सकती वह दोस्त आपके पिता हो सकते हैं आपका भाई हो सकता है आपके कोई रिश्तेदार हो सकते हैं या आपके साथ पढ़ने वाला आपका मित्र हो सकता है दोस्त आपके जिंदगी में एक अलग ही रंग भर देता है गानों में गुनगुनाते हुए कभी लंबे सफर पर खाने पीने में मौज मस्ती में त्योहारों में कभी तनहाई में उम्र के पड़ाव में दोस्त हर मर्ज की दवा है ।
Comments