नेगेटिव सोच से कैसे बचे

हर दिन ना चाहते हुए भी नेगेटिव सोच आते हैं, नेगेटिव बातें सुनने पड़ते हैं , घटना है देखते हैं हर कुछ जिंदगी में हमारे मन मुताबिक नहीं होता। और यही कारण है नेगेटिव सोच हर उम्र में पैदा होती  है।  एक छोटे बच्चे को खिलौना चाहिए नहीं मिलने से नाराज हो जाता है, बड़े बच्चों को खेलने के लिए दोस्त चाहिए उसकी अपनी अलग फरमाइश होती है बड़े लोगों को मन मुताबिक नौकरी चाहिए किसी को गर्लफ्रेंड चाहिए किसी को प्रॉपर्टी चाहिए, थोड़े दुख तकलीफ़, हेल्थ प्रॉब्लम, अकेलापन, अधिक उम्र, अपनो के सहयोग की कमी और जाने क्या-क्या....आज से ही नेगेटिव बातों का अपने लाइफ में एंट्री रोक दें, ऐसे लोगों से दूरी बना लें जो आपसे नेगेटिव बात करते हो। नेगेटिव न्यूज़ देखना छोड़ दें। उन सब बातों को इग्नोर करें जिनसे ज़िंदगी मे नेगेटिविटी आती हो। जब नेगटिव चीजें कम होंगी तो जिंदगी पॉजिटिव और खुशहाल होगी।

Comments

Popular Posts