भोजन का प्रभाव
धीरे मानव जीवन शाकाहार की तरफ लौट रहा है हम जानने लगे हैं की मांस मदिरा और नशीली चीजें हैं जो हमारे दिमाग पर गलत असर डालती हैं। हमारे रक्त और हारमोंस की प्रॉपर्टी बदलने लगती है, जो हमारे दैनिक जीवन पर बहुत प्रभाव डालता है। आज की दैनिक दिनचर्या में ज्यादातर रेडी फूड और जंक फूड खा रहे हैं इसका नतीजा मोटापा और तरह-तरह की बीमारियों का शिकार हो रहे हैं । नेचुरल फॉर्म में लिया गया कोई भी पदार्थ शरीर को हानि नहीं पहुंचाता और किसी प्रकार की कोई समस्याया नहीं होती शरीर पर इसका प्रभाव बहुत अच्छा होता है।
Comments